मथुरा:- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। साँस लेने में दिक्कत के बाद नृत्य गोपाल दास की जांच के लिए डॉक्टर को बुलाया गया और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया। सर्दी और हल्का बुखार होने के बाद कोरोना वायरस की जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंची थी। कोविड-19 के एंटीजन जांच के बाद महंत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन कर महंत का हालचाल जाना। उन्हें त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता की है।
बता दें कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। हर साल की तरह इस बार भी नृत्यगोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। बुधवार रात्रि 12 बजे महंत नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मस्थान में ठाकुरजी के अभिषेक के समय भी बैठे रहे थे। जन्मोत्सव के बाद वह स्टेट बैंक स्थित राम मंदिर पर रुके हुए थे।
इससे पहले महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच पर मौजूद थे।
अयोध्या में स्थानीय प्रशासन की गुज़ारिश पर, रामनवमी पर्व से पहले महंत गोपाल दास ने देश के श्रद्धालुओं और संत धर्माचार्यो से अपील की थी कि “समाज जब सुरक्षित रहेगा, तभी राष्ट्र और उसको संचालित करने वाली संस्थायें, मठ-मंदिर, मेले और परंपराएं जीवित रहेंगी, इसलिए कोरोना महामारी के दौर में स्वयं सुरक्षित रहें और भीड़ से बचें”