रायगढ़:- बुधवार रात छाल रोड पर विपरित दिशाओं से आ रही पिकप और ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हुई, बेहद भीषण इस सडक हादसे में पिकप में सवार बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों समेत चार की मौत हो गई है। यह घटना रायगढ़ के थाना खरसिया में छाल रोड पर भालुनारा के पास रात करीब 9.30 बजे हुई है।
पिकप में सवार बिजली विभाग के खरसिया और टुरेकेला के जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार और अमल एक्का तथा लाईन मौन राजेंद्र सिदार और पिकप चालक भार्गव वैष्णव की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ है कि पिकप के परखच्चे उड़ गए। मौक़े पर ही पिकप सवार दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य की खरसिया अस्पताल पहुँचते तक मौत हो गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि “विद्युत विभाग की पिकअप थी और सोल्ड थी, जबकि ट्रक रायपुर पासिंग है जिसका नंबर CG04MF4989 है, ट्रक चालक मौक़े से फ़रार है जिसकी तलाश जारी है, यह दोनों वाहनों विपरित दिशा से आए और सीधे टकरा गए, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ही वाहनों की गति तेज थी”
पुलिस के अनुसार मृतकों में सुशील सिदार- जे.ई, खरसिया, विद्युत विभाग, उम्र करीब 42 वर्ष, निवासी चंद्रपुर; अमल एक्का- जे ई टुरेकेला, 30 वर्ष, निवासी कोरबा, राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, ग्राम परस्कोल, लाइन मेन व भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष पिकअप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती शामिल हैं।