रायपुर:- राजधानी में लॉकडाउन के बीच भी वारदातों को अंजाम देने में अपराधी सफल हो रहे हैं, इस बीच रायपुर के माना इलाके में 30 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के अनुसार एम एम फिश के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने केश पेटी समेत 30 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर FSL, सायबर सेल और माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। और घटनास्थल का मुआयना कर जांच की जा रही है।

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि माना इलाके के एम. एम फिश कंपनी के ऑफिस से 30 लाख रुपए नकद की चोरी हुई है, फिश कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल ने इसकी सूचना पुलिस को दी है, अज्ञात चोरों ने ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखें कैश पेटी से 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

पुलिस को सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस, एफएसएल और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल से प्रारंभिक पूछताछ जारी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं।