रायपुर:- राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके के चौरसिया कालोनी में रहने वाला ढाई साल का बच्चा पिछले 24 घंटों से गायब है। बच्चे के पालक उसके अपहरण की आशंका जता रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान बच्चा खेलते हुए घर से बाहर निकला था। उसके बाद से किसी ने बच्चे को नहीं देखा। परिजनों ने बच्चे को आसपास ढूंढा, जब पता नहीं चला तो टिकरापारा थाने में पुलिस को सुचना दी गई।

बारिश में बच्चे के बह जाने की आशंका से पुलिस ने स्वीपर को बुलाया और आसपास के सभी नालों में बच्चे की तलाश की गई। गुरुवार रात तक पुलिस की तलाश जारी थी, पर बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौरसिया कॉलोनी में मस्जिद के पास रहने वाले फिरोज खान का ढाई साल का बेटा मुस्तफा बुधवार की रात करीब 8.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। बालक की मां जीनत घर में थी।

तलाश में जुटी पुलिस
बालक के गायब होने की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस के अलावा साइबर सेल की टीम भी हरकत में आ गई। लापता बालक की तलाश में लग गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।

खारून में मिलता है नाला
पुलिस के मुताबिक घर के बाहर नाला बहता है, जिसके कारण बच्चे के नाले में बह जाने की भी आशंका जताई गई है। गुरुवार सुबह तक पुलिस नगर निगम की टीम के साथ नाले में बच्चे की तलाश करती रही..वहीं परिजनों ने सुबह ये भी आशंका जताई है कि कहीं बच्चा चोरी तो नहीं हो गया है। फिलहाल बच्चे को लेकर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही है।