रायपुर:- आयकर की बड़ी टीम ने बुधवार सुबह अब से कुछ देर पहले राजधानी, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में छापे की कार्रवाई शुरू की है। इस टीम में 60-65 से अधिक आयकर अफसर शामिल हैं। टीम ने एन आर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल के रायगढ़, ला विस्टा रायपुर में रहने वाले उनके भाई रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों को घेरा है। इनके अलावा रायगढ़ गजानंद नगर के ही कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी कार्रवाई चल रही है।
रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित आनंदम सिटी स्थित घर पर भी जांच शुरू की गई है। आयकर अधिकारी, भोपाल, जबलपुर और दिल्ली मुख्यालय के बताए गए हैं जो कल से ही रायपुर पहुंच गए थे। यह खबर भी मार्केट में फैल गई थी।