रायपुर:- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राजधानी आगमन पर सत्ता और संगठन ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, विस उपाध्यक्ष मनोज मंडावी समेत सभी कैबिनेट मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और संगठन के आला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. विमानतल पर स्वागत के लिए सत्ता और संगठन के 70 नेताओं की मौजूदगी रहेगी. यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूत की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा. उनके कार्यक्रम इस प्रकार है :
10:25 – 12:00: विशेष उड़ान द्वारा: दिल्ली से रायपुर
12:10 – 12:30: सड़क मार्ग से: रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर
12:30 से 12:50: सरकारी प्रदर्शनी
12:55 से 13:40: ‘सेवाग्राम’ का शिलान्यास ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रोशनी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर ‘न्याय’ योजना के तहत राशि का उद्घाटन और वितरण ‘राजीव युवा मितान क्लब’ को राशि का वितरण कॉफी टेबल बुक का विमोचन
13:40 – 14:20: गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन
14:20 से 15:00: सेवाग्राम कार्यक्रम और गांधीजी के सेवाग्राम के विचार की कला प्रदर्शनी
15:10 – 15:30: सड़क मार्ग से: साइंस कॉलेज ग्राउंड से रायपुर एयरपोर्ट
15:40 – 17:10: विशेष उड़ान द्वारा: रायपुर-दिल्ली