रायपुर:- राजधानी में फिर एक इंश्योरेंस पॉलिसी धारक ठगी का शिकार हुआ है. शातिर ठग ने कॉल कर पॉलिसी रकम दिलाने का झांसा देते हुए अलग-अलग माध्यम से अपने खाते में 9 लाख 40 हजार रुपए डलवाए. शातिर ठग ने प्रार्थी को भारतीय इन्सुरेंस विकास फण्ड बैंक का एजेंट होना बताया था.

जानकारी के मुताबिक, CSEB से सेवानिवृत्त कर्मचारी किशोर बैस को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल किया गया. इस दौरान अज्ञात ने खुद को मुकेश जैन, शर्मा जी और सूर्यकांत त्रिपाठी होना बताया. प्रार्थी ने भारतीय एक्सा कंपनी से सिक्योर इनकंम प्लान की 2 पॉलिसी और एचडीएफसी लाईफ संचय पर एडवान्टेज की एक पालिसी ली है. अज्ञात कॉल धारक खुद को कंपनी का एजेंट बताकर रकम वापस दिलाने की बात कही. अज्ञात ने प्रार्थी को झांसे में लेकर RTGS के माध्यम से 9 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया.

डीडी नगर थाना पुलिस ने बताया कि अलग-अलग पॉलिसी के पैसे दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई है. अज्ञात ठग ने प्रार्थी किशोर बैस से RTGS के माध्यम से करीबन 9 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर कराया है. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अज्ञात कॉलर के कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहें हैं.