नई दिल्ली:- इंडियन रेलवे ने आज एक बार फिर से 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये सभी ट्रेनें कोहरे की वजह कैंसिल की गई हैं. इसके लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. बात दें कि यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया हो. इससे पहले भी रेलवे ने इस सीजन में कई ट्रेनों को रद्द किया है. सर्दियों में अमूमन रेलवे के द्वारा इस तरह का फैसला लिया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोविड-19 और कोहरा दोनों की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं.
बता दें देश में दिसंबर के आखिरी महीने से ही कोहरे की शुरुआत हो जाती है. जनवरी और फरवरी में अमूमन कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में कठिनाई होती है. उत्तर भार में मौसम की वजह से दिसंबर और जनवरी महीनों में कई फास्ट-सुपर फास्ट ट्रेनों का टाइम टेबल भी गड़बड़ हो जाता है.
इससे पहले भी रेलवे ने एक बार 750 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. शुक्रवार को 380 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है. 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है.
380 ट्रेनें आज फिर हुईं रद्द
बता दें कि विजिबिलिटी का कम होना भी ट्रेनों को रद्द करने का एक अहम कारण बन रहा है. विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. जनवरी और फरवरी में अक्सर रेलवे को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. खासकर उत्तर भारत में मौसम के कारण रेलवे को इन दो महीनों में भारी घाटे का भी सामना करना पड़ता है. इन दो महीनों में सुपर फास्ट ट्रेनों का टाइम टेबल भी बिगड़ जाता है, जिसके कारण या तो इनके रूट बदल दिए जाते हैं नहीं तो इन्हें रद्द कर दिया जाता है.
ट्रेन के रद्द होने का असर यात्रियों को भी होता है. पैसे तो उनको रिफंड हो जाते हैं, लेकिन अचानक ट्रेन के रद्द होने की बात सुनना न केवल उनके लिए परेशानी बल्कि कभी-कभी तो यात्रियों को ये किसी झटके जैसा लगता है. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर ट्रेन की पूरी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही रेलवे की किसी भी जानकारी के लिए NTES मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. यहां सभी ट्रेनों की लिस्ट और उनसे जुड़ी जानकारियां आप अपने मोबाइल पर एक क्लिक में पा सकते हैं.