विशाखापत्तनम:- आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एचपीसीएल के संयंत्र में मंगलवार को आग लग गई। दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। आग का कारण अभी पता नहीं चला है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
डीसीपी एश्वर्या रस्तोगी ने जानकारी दी कि एचपीसीएल के प्लांट की यूनिट-3 में धमाका हुआ है। आग किस वजह से लगी, इसका पता अब तक नहीं चल सका है। फिलहाल किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है। दोपहर को प्लांट के ऊपर भीषण में धुआं निकलता देखा गया। इससे आसपास हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक 6 कर्मी प्लांट के अंदर फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक वहीं नौसेना को भी राहत कार्य में लगाया गया है। नौसेना के विशेषज्ञ मौके पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। दमकल के कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक एक पाइप लाइन में ब्लास्ट होने से आग लगी। एचपीसीएल क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट में पहले आग लगी फिर स्थितियां गंभीर हो गईं। सीडीयू सुनिय पूरी तरह से बंद हो गई है।
Andhra Pradesh: Fire breaks out at HPCL plant in Visakhapatnam. District fire tenders being rushed to the spot. The cause of the incident yet to be ascertained. Details awaited. pic.twitter.com/n8JNfEqslx
— ANI (@ANI) May 25, 2021