छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (Chhattisgarh Progressive and Innovative Teachers Federation – CGPITF) प्रदेश इकाई के तत्वावधान में 5 अक्टूबर 2020 विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर “दुनियाँ में शिक्षा का महत्व और शिक्षा का महत्व बताने में शिक्षक की भूमिका तथा “वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौर में शिक्षक की जिम्मेदारी” विषय पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से “विचार प्रस्तुति” का अभिनव कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
वर्चुअल प्लेटफॉर्म में आयोजित किये गए राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं विचार प्रस्तुति कार्यक्रम में विभिन्न जिले से वक्ताओं ने अपनी सहभागिता दी । संगोष्ठी में सम्मिलित हुए वक्ताओं ने वर्तमान समय में समूचे विश्व में फैले हुए वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण बाधित हुई शिक्षा की स्थिति को बनाये रखते हुए छात्र-छात्राओं को विभिन्न नवाचारी माध्यमों से व्यापक रूप से शिक्षा प्रदान करने में किये गए शिक्षकों के योगदान एवं उनके अनुकरणीय प्रयासों पर चर्चा की गई।
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने ऐसे विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे शिक्षक समुदाय को कोरोना वारियर्स की संज्ञा दी। ऐसे समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को, जिन्होंने कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना वायरस से लड़ते हुए शिक्षा की ज्योति को जलाये रखने में अपना योगदान दिया हैं, ऐसे शिक्षकों के नवाचारी आइडियाज़ की सराहना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न जिले के वक्ताओं एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) के पदाधिकारियों- बिलासपुर संभाग की कार्यकारी सह संयोजक श्रीमती सीमा यादव , मनोज घृतलहरे, पुष्पेन्द्र कश्यप, कोरबा जिले से सत्य नारायण मनहर, लक्ष्मी बघेल , गरिमा मिश्रा , दीपक भास्कर , स्मिता सिंह , अर्पिता राजपूत , जांजगीर चाम्पा जिले से दीप्ति राठौर , मुंगेली जिले से सुचिता पाटले, देव प्रसाद पात्रे , सरगुजा जिले से हार्दिक खलखो ,बस्तर संभाग के कार्यकारी सह संयोजक श्री दीपक प्रकाश, कोंडागाँव जिले से गोविंद नायडू , पीला दाऊ कंवर , बीजापुर जिले से नार्वेन्द्र सिंह , रायपुर जिले से डोमन लाल डहरिया, उमेन्द्र चन्द्राकर, कांकेर जिले से प्रदीप सेन , नूतन ठाकुर , नारायणपुर जिले से सविता यादव , दुर्ग जिले से नीलम ,निभा रानी सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया ।