नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस के द्वारका जिला ने डाबड़ी में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल है. वे ऋषि सुरखपुरिया के गैंग से प्रभावित थे.
दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस अधिकारी ने बताया 13 जुलाई को थाना डाबरी में मारपीट की घटना की सूचना मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मधु विहार क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर है और 1 जुलाई को विक्की (29) ने उससे 700/- रुपये मांगे थे. लेकिन उसने उसे नकद देने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह नशे का आदी है और कभी-कभी उससे नकद की मांग करता था.
इसके बाद 3 जुलाई को जब वह बाइक से घर जा रहा था तो विक्की अपने दोस्त लाडला (24), लवकुश (25) और एक अज्ञात के साथ रास्ते में उससे मिला और उसे जबरदस्ती रोककर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया जिससे उसे चोट लगी. उसने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया. उसे पीसीआर द्वारा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उनके बयान के आधार पर डाबरी थाने में मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल अमित, रामरे, सोनू, कांस्टेबल संदीप, इंद्रपाल और अरविंद की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
इसी बीच कांस्टेबल संदीप को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वांछित विक्की और उसके सहयोगी पावर हाउस सेक्टर 1 द्वारका के पास मौजूद हैं. इस सूचना के मिलते ही टीम ने अपना जाल बिछाकर वांछित विक्की, लाडला और लव कुश को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीनों वांछित अपराधियों को डाबरी थाने के आईओ को सौंप दिया गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे स्कूल के दोस्त हैं. लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं थी. वे ऋषि सुरखपुरिया गैंग से प्रभावित हैं, क्योंकि उसके गैंग के सदस्य स्थानीय व्यापारियों और प्रापर्टी डीलरों से पैसे वसूलने में शामिल थे. इसलिए वे भी रोहित से रंगदारी वसूलना चाहते हैं. लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए उन पर हमला कर दिया.