दुर्ग:- भिलाई तीन थाना अंतर्गत पुरैना शराब दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। शराब दुकान की रखवाली के लिए आबकारी विभाग की तरफ रात में दो-दो गार्ड की तैनाती की गई थी। इसके बाद भी चोर 35 पेटी शराब चोरी कर ले गए और गार्ड को खबर तक नहीं लगी।

पुलिस के मुताबिक पुरैना स्थित देशी शराब दुकान में कई लाख रुपए की शराब की चोरी हो गई है। वहां के सुपरवाइजर खुर्सीपार निवासी विजय शर्मा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह दुकान बंद करके घर गया था। रात में सुरक्षा के लिए दो गार्डों की तैनाती की गई थी।

ये गार्ड रात 10 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी देते हैं। सुबह-सुबह रूपेश नाम के गार्ड फोन करके सूचना दी की दुकान में चोरी हो गई है। जब सुपरवाइजर मौके पर पहुंचा और स्टॉक का मिलान किया तो पता चला कि 35 पेटी शराब कम थी। चोरी गई शराब में 25 पेटी मशाला, तीन पेटी देशी प्लेन और 7 पेटी गोवा स्पेशल शामिल है। इसकी कुल कीमत 1 लाख 87 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर व अन्य जरूरी सामान भी ले गए हैं।