नई दिल्ली:- बिजली के बढ़ते बिल से आज के टाइम में हर कोई परेशान है. वहीं अगर गलती से लाइट बंद करना भूल गए तो और मुसीबत हो जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए आप अपने घर में Led Bulb लगवा सकते हैं यह आपको ज्यादा तेज रोशनी तो देंगे ही साथ ही आपके बिल को कम करने में भी मदद करेंगे.

यहां पर हम आपके लिए कूल डेलाइट वाले एलईडी बल्‍ब का कोम्‍बो लेकर आए हैं. ये सभी combo led bulb 9W और 10W के हैं. साथ ही इन पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

12 बल्ब खरीदें मात्र 859 रुपये में
इस कोम्‍बो पैक में आपको 12 LED Bulb मिलेंगे. यह सभी 9 वाट के हैं. इन्‍हें आप कमरे से लेकर किचन और बाथरूम में भी लगा सकते हैं. यह सभी लॉन्ग लास्टिंग हैं, ये 25,000 घंटे तक चलेंगे. साथ ही ये नॉर्मल बल्ब के मुकाबले ज्यादा एनर्जी सेव करेंगे. इनमें यूवी और आईआर लाइट नहीं है. ये बल्ब का सेट आपको अमेजन पर 859 रुपये में मिल जाएगा.

10 बल्ब के लिए देने होंगे इतने रुपये
Halonix के 10 वाट वाले 10 एलईडी बल्ब कोम्बो के लिए आपको 674 रुपये देने होंगे. इनमें आपको शानदार कूल डेलाइट मिलेगी. ये बल्‍ब मर्करी और यूवी किरणों से फ्री हैं. इन पर 1 साल की वारंटी है.

10 बल्ब का सेट मिलेगा मात्र 278 रुपये में
इसके अलावा आप अमेजन से 9 Watts b22d LED White Bulb भी ले सकते हैं. इस कोम्बो पैक में आपको 10 बल्ब का सेट मिलेगा. जिसकी कीमत मात्र 278 रुपये है. इन बल्‍ब को आप इनडोर या आउटडोर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.