कोरबा:- जिले में बढ़ते सायबर अपराधों को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार मयंक मिश्रा व स्टाफ द्वारा क्षेत्र की जनता को सायबर अपराध का शिकार होने से बचाने के उद्देश्य से चौकी क्षेत्रान्तर्गत सभी ग्रामो में सायबर अपराधों के तरीके एवं उनसे बचाव के उपाय बताने के उद्देश्य से फ्लैक्स तैयार कर लगवाए गए है।


विदित हो कि वर्तमान में वित्तीय लेनदेन और वस्तुओं का विनिमय ऑनलाइन के माध्यम से बहुतायत में होने के कारण आम जनता के साथ बैंकिंग फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, ATM फ्रॉड, सॉफ्टवेयर व ऐप डाउनलोड में ठगी, ऑनलाइन शेयर मार्केट से सम्बन्धित ठगी, PayTM के माध्यम से ठगी, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, ईमेल, gmail, प्ले स्टोर डाउनलोडिंग आदि के माध्यम से ठगी साइबर अपराधियों द्वारा ग्राहकों को प्रलोभन देकर किया जा रहा है, अतः चौकी क्षेत्र में इस हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सन्देश दिया गया है।
उक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुए

  1. नौकरी लगाने के नाम पर
  2. बैंक एकाउंट की “के वाय सी” अपडेट करने के नाम पर
  3. लॉटरी लगने के नाम पर
  4. ऑनलाइन लोन स्वीकृत करने के नाम पर
  5. ऑनलाइन पार्सल बूकिंग के नाम पर
  6. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर

आम जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि सायबर अपराधियों द्वारा दिये जा रहे आकर्षक/लुभावने झांसों में न फसते हुए मेहनत से कमाई गयी धनराशि को अपने पास सुरक्षित रखे और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर शीघ्र ही थाना ,चौकी और पुलिस सहायता केंद्र को सूचित करें ताकि तत्परता से कार्यवाही कर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

यह जागरूकता अभियान चौकी रजगामार स्टाफ, सायबर सेल कोरबा से प्रशांत सिंह, डेमन ओग्रे व साइबर टीम एवं ग्राम पंचायतो के विशेष सामूहिक प्रयास से चलाया जा रहा है।