रायपुर:- छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान (C K Khaitan) ने जिला कलेक्टरों पर काम के बोझ को लेकर नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, ”कलेक्टर/डीएम पर ही सारी जिम्मेदारी और उसी से सबकी नाराजगी। वो बहुत अच्छा भी और बहुत खराब भी। नेताओं के काम वो बनाएं और नेताओं की डांट वो खाएं। क्या करें क्या न करें, बोल मेरे भाई?” एक वरिष्ठ नौकरशाह की ओर से नेताओं को लेकर किए गए इस ट्वीट के बाद भाजपा भूपेश सरकार पर हमलावर हो गई है।
Collector/DM पर ही सारी ज़िम्मेदारी और उसी से सबकी नाराज़गी। वो बहुत अच्छा भी और बहुत ख़राब भी। नेताओं के काम वो बनाए और नेताओं की डाँट वो खाए। क्या करें क्या न करें, बोल मेरे भाई?
— Chittaranjan Khaitan (@KhaitanCk) September 8, 2020
भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने IAS अधिकारी सीके खेतान के ट्वीट पर कहा, ”इस सरकार की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि कोई किसी की सुन नहीं रहा है। कोई काम नहीं हो रहा है। अधिकारियों की भी नहीं सुनी जा रही है। ऐसे में वे परेशान हो रहे हैं, ये केवल आईएएस अफसरों का ही दु:ख नहीं बल्कि सभी अफसरों का दु:ख है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, उनको केवल सुनाना है।”
इस पूरे मामले से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष त्रिवेदी ने कहा कि ”अधिकारियों के ट्वीट के जवाब देने का स्तर हमारा नहीं है। उन्होंने जो कहा, वो सरकार देखेगी।” सीके खेतान वरिष्ठ आईएएस अफसर हैं। वह मुख्य सचिव पद के भी दावेदार रहे हैं। हालांकि भूपेश सरकार ने उनकी जगह जूनियर आईएएस आरपी मंडल को मुख्य सचिव बना दिया। खेतान अगले साल रिटायर हो जाएंगे।