नई दिल्ली:- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाया। जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ ने ये फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रह है।
सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा “मैं बहुत ख़ुश हूँ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कोर्ट में लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है और देश को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय मिलेगा”

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ये भी कहा “बिहार के मुख्यमंत्री पे कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है”

कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कंगना रनौत ने इसे मानवता की जीत बताया है। अपने ट्वीट में टीम कंगना ने कहा, “मानवता की जीत हुई है। सुशांत वॉरियर्स को बधाई। पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति का आभास हुआ है।”