नई दिल्ली:- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाया। जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ ने ये फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रह है।
सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा “मैं बहुत ख़ुश हूँ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कोर्ट में लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है और देश को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय मिलेगा”
I am very happy. The Supreme Court’s order has strengthened the trust people have in the Court and has assured the nation that justice will be delivered in the #SushantSinghRajput‘s death case: Bihar DGP Gupteshwar Pandey pic.twitter.com/VFxOgbDrXE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ये भी कहा “बिहार के मुख्यमंत्री पे कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है”
#WATCH “Bihar ke mukhyamantri pe comment karne ki aukaat Rhea Chakraborty ki nahi hai,” says Bihar DGP when asked about the actor’s comments on CM Nitish Kumar. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/qDPKkHINhE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कंगना रनौत ने इसे मानवता की जीत बताया है। अपने ट्वीट में टीम कंगना ने कहा, “मानवता की जीत हुई है। सुशांत वॉरियर्स को बधाई। पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति का आभास हुआ है।”
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020