कुन्नूर:- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर में करीब 14 लोग सवार थे। इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई अपडेट सेना की ओर से नहीं दिया गया है। घायलों को नीलगिरी के कैंटॉनमेंट ले जाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मतुाबिक, बिपिन रावत के साथ Mi सीरीज के चॉपर में उनके स्टाफ और परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद थे। हादसे की खबर लगते ही बचाव कार्य शुरू हो गया है।

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को दी घटना की जानकारी
कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।