जांजगीर-चाम्पा:-जिले के मालखरौदा ब्लॉक के मोहतरा गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद महिलाऐं और छात्र-छात्राएं अपनी जान बचा कर घटनास्थल से भाग निकले। आग लगने की जानकारी मिलते ही सक्ती डीईओ बीएल खरे, डायल 112 और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

गैस लिकेज होने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि, महिलाएं बच्चों के लिए भोजन बना रही थी तभी गैस लिकेज हो गई और आग लग गई। आगजनी से वहां रखा सामान जल कर राख हो गया। आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है। सक्ती डीईओ बीएल खरे ने बताया कि स्कूल के किचन में आग लगने की सूचना के बाद वे खुद पहुंचे थे। गैस लिकेज होने से आगजनी हुई। यहां सिलेंडर नहीं फटा, यह राहत की बात रही, स्कूल में खाना बनाने वाली महिलाएं और छात्र, सभी सुरक्षित हैं।