नई दिल्ली:- तिलक नगर में एक स्पा से सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने छापा मारा है। यहां मौजूद 9 महिलाओं व 5 ग्राहकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने स्पा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने स्पा की सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है। उधर, स्पा में छापे की सूचना मिलने के बाद इलाके में चल रहे तीन अन्य स्पा सेंटरों को बंद कर मालिक फरार हो गए। लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित और एक को लाइन हाजिर कर दिया है।

आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनकी हेल्पलाइन 181 पर सूचना दी थी कि तिलक नगर में कई स्पा कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी धड़ल्ले से चल रहे हैं और जिस्मफरोशी का धंधा भी कर रहे हैं। स्पा से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक टीम बनाई। टीम ने पीसीआर को कॉल किया और पुलिस के साथ ‘अमेजिंग स्पा’ नाम के इस स्पा पर पहुंची। आयोग का कहना है कि जब टीम पुलिस के साथ स्पा में घुसी तो अंदर कस्टमर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल का कहना है कि हम पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर रहे हैं। कैसे उनकी जानकारी के बिना ऐसे खुलेआम ये गतिविधियां चल रही हैं? रविवार रात स्पा में छापा मारा गया और सोमवार को एफआईआर दर्ज हुई।