नई दिल्ली:- क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चेन्नई सिटी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ चार करोड़ रुपए की ठगी हुई है। जानकारी के मुताबिक हरभजन सिंह ने एक व्यापारी को चार करोड़ रुपए दिए थे। हरभजन के अनुसार, वह एक कॉमन फ्रैंड के जरिये इस व्यापारी जी महेश से 2015 में मिला था। कई बार हरभजन सिंह ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह हर बार टालता रहा। पिछले महीने महेश ने 25 लाख का आईएनआर चैक हरभजन सिंह को दिया, जो अमाउंट न होने के कारण बाउंस हो गया। हाल ही में चेन्नई जाने पर हरभजन ने औपचारिक रूप से इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी। उनकी शिकायत एस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस विश्वेसवरैया को सौंप दी गई है। पूछताछ के लिए महेश को सम्मन भी दिया गया है। वहीं महेश ने मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है। इस बीच महेश ने एक एफिडेविट में कहा है कि उन्होंने हरभजन से लोन लिया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सारे पेमेंट कर दिया है।