कोरबा:- कल रात 10 बजे करीब हुए भयानक सड़क हादसे (Road Accident) में कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 02 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे, जिसमे 01 व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीँ दूसरे की हालत नाज़ुक बनी हुई है। जहा परिजनों ने उसे न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है।

कल देर रात सूचना मिली की कार सवार तीनो लोग 100 बेड हॉस्पिटल (100 Bed Hospital) से इलाज के दौरान फरार हो गए जिसके बाद आज सुबह आक्रोशित परिजन न्यू कोरबा हॉस्पिटल में धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि अगर कोई गरीब व्यक्ति होता तो पुलिस तुरंत एक्शन लेकर उसे गिरफ्तार कर लेती लेकिन इनके केस में पुलिस की लापरवाही की वजह से आरोपी फरार हो गए। जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। परिजनों ने यह भी बताया कि तीनो आरोपी नशे में धुत थे। अगर उनकी गिरफ्तारी में देर होती है तो उनके नशे में होने वाली बात का साक्ष्य मिलना कठिन हो जायेगा।

हॉस्पिटल द्वारा सुचना दिए जाने पर पुलिस प्रशासन एवं नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी गयी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है एवं जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। मुआवजे के रूप में पुलिस प्रशासन द्वारा 10000 रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल दी गयी एवं अंतिम संस्कार हेतु सामाग्री भी प्रदान करवाई जाएगी। साथ ही घायल का इलाज न्यूनतम दर पर करवाया जायेगा। प्रशासन से आश्वासन के बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। परिजनों ने यह भी कहा कि वे हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे उपचार से संतुष्ट है।