शिमला:- हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डेडिकेटिव कोविड केयर सेंटर डीडीयू अस्पताल की टीम ने उनका कोरोना सैंपल लिया जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अटल टनल के उद्घाटन के दो दिन बाद पांच अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने होम क्वारंटीन होने की घोषणा की थी। तभी से वे सरकारी आवास में थे।

जयराम ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, “कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक हफ्ते से अपने आवास पर क्वारंटीन था। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।”

हिमाचल के मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए। वह 2 अक्टूबर से ‘होम क्वारंटीन’ में हैं। भारद्वाज ने बताया कि उनके बड़े बेटे का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है, वहीं उनके छोटे बेटे को 5 अक्टूबर को पॉजिटिव पाए गए थे।