कोरबा:- कोरोना की रफ़्तार कोरबा में थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाये जा रहे है। उसी कड़ी में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया था। कलेक्टर ने अब नया आदेश जारी कर होटल-रेस्टोरेंट वालो को राहत दी है। नए आदेश के अनुसार अब ऑनलाइन आर्डर मिलने पर होटल-रेस्टोरेंट रात दस बजे तक होम डिलीवरी दे सकेंगे। इसके अतिरिक्त पहले की तरह ही सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होटल-रेस्टोरेंटो से पार्सल सुविधा, डाइनिंग और होम डिलीवरी भी यथावत चालू रहेगी। सभी संस्थानोे को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ही संचालन की अनुमति होगी।