पुणे:- गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए ज्वेलर्स की दुकान से दो मेडिकल स्टूडेंट्स ने चोरी की. दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके बाद दोनों आरोपी स्टूडेंट्स को ​पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पुणे शहर के हडपसर और कोथरुड के ज्वेलर्स की दुकान में सोने की अंगूठियों की चोरी हो गई थी. दुकान मालिक ने जब अंगूठियों की गिनती की तो उसमें कम थीं. इसके बाद सीसीटीवी में देखने पर मामला समझ में आया. तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई के अनुसार, हडपसर के एक ज्वेलर्स की दुकान में 8 दिसंबर की दोपहर चोरी करने वाले 23 वर्षीय अनिकेत हणमंत रोकड़े लातूर निवासी और वाशिम में रहने वाले संजय जगताप बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष के स्टूडेंट हैं. दोनों नशे के आदी हैं और अपनी दोस्त को गिफ्ट देने के लिए पैसे नहीं होने के कारण दोनों ने चोरी की.

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों ने हडपसर और कोथरुड के ज्वेलर्स में चोरी करने का सोचा. दोनों में से एक व्यक्ति ज्वेलर्स में गया और दूसरा बाहर बाइक पर रहा. दूसरा छात्र अंगूठी खरीदने का कहकर ट्रे में रखी अंगूठियां हाथ में लेकर देखता और नज़र बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ. दोनों जगह इसी तरह चोरी कर दोनों ने 4 अंगूठियां, जिनका वजन 36 ग्राम से ज़्यादा है, चुरा लीं. ज्वेलर्स की दुकान में लगे कैमरों में इनकी हाथ सफाई पकड़ी गई. CCTV के आधार पर दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया.