रायपुर:- माना थाना क्षेत्र के डूमरताई में सोमवार को 50 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद पहली बार देवपुरी के रहने वाले पीड़ित अनाज कारोबारी खेतपाल पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने बातचीत में कई राजफाश किए। उन्होंने बताया कि 10 से 12 लुटेरों ने दो बार गाड़ी रोकने की कोशिश की थी। जब वह नहीं रूके तो राड से हमला कर घायल कर दिया। लुटेरे हिंदी और छत्तीसगढ़ी में एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे।
घटना के समय मदद के लिए उन्हें पुकार भी लगाई, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। कारोबारियों से दुश्मनी की बात का भी उन्होंने राजफाश किया। उन्होंने बताया कि कारोबार में अलग-अलग तरह से परेशान करते हैं। कारोबारी की पत्नी ने कहा कि वारदात के बाद से स्वजन काफी दहशत में हैं। गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल खेतपाल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।