धमतरी:- 60 लाख रुपए घोटाला के मामले में कोर्रा जिला सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में वर्तमान मैनेजर किशनचंद यदु ने 7 सितंबर को 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में भखारा पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि यह हेराफेरी 2007 से 2012 तक की गई थी। मामला कोर्रा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का है, जहां बीते दिनों 60 लाख रुपए का घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ था। मामले का खुलासा होने के बाद बैंक के मैनेजर कुमार दत्त दुबे को बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं, आज पुलिस ने पूर्व मैनेजर कुमार दत्त दुबे और चौकीदार रामकुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के एक और आरोपी चपरासी झाडूराम साहू की पहले ही मौत हो चुकी है।