कोरबा/ छत्तीसगढ़:- वर्तमान में जहाँ कोरोना वायरस के व्यापक महामारी से पुरे देश और विश्व प्रभावित है ऐसे अवसर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला कोरबा में मनाई गई।
वीर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए जिला पुलिस कोरबा द्वारा वतन पर अपने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत शहीदों के याद में उनके घर घर जाकर उनके परिजनो से मिलकर जिले के 12 वीर शहीदों के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
74 वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त शहीद परिवारो से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछकर शाल, श्रीफल और मिठाईयां वितरित किया गया। परिवार के बच्चों के शिक्षा, रोजगार और आजीविका के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर उनके दैनिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराने हेतु कहा गया।
जिला कोरबा के 12 जाबांज वीर शहीदों ने मातृभूमि हेतु अपनी प्राणों की आहुति वतन के लिए लड़ते हुए दिए। उनके याद में जिले में बनाये गए स्मारकों पर प्रत्यक्ष रूप से जाकर संबंधित थाने के प्रभारी और स्टाफ द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर प्रत्येक परिवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सतर्कता बरतने हेतु भी अपील की गई साथ ही सेनिटाइजर और मास्क वितरित किया गया।

वतन पर कुर्बान वीर शहीदों की शहादत को शत शत नमन…
उनके नाम सादर उल्लेखित है—
वीर सपूत स्व. सर्व श्री…..
1. शहीद विनोद प्रेता भारिया थाना कटघोरा
2. शहीद संदीप टोप्पो थाना कटघोरा
3. शहीद अजय कुमार थाना उरगा
4. शहीद नंदलाल कोसले थाना राजगामार
5. शहीद कमलेश कवर चौकी हरदी बाजार
6. शहीद मंगल भवन चौकी हरदी बाजार
7. शहीद बलराम पटेल चौकी हरदी बाजार
8. शहीद किरीत राम पटेल थाना कोतवाली
9. शहीद अफजल अहमद खान थाना बाल्को
10. शहीद संजय श्रीवास थाना पाली
11. शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह तवर थाना पाली
12. शहीद मूलचंद कवर उप निरीक्षक थाना उरगा