सुकमा:- सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुकमा में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में चार जवान की जान चली गई है जबकि 3 जवान घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुकमा के मराईगुडा थाना क्षेत्र में आने वाले सीआरपीएफ कैंप में हुई फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के चार जवान की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं. हालांकि, यह अभी शुरुआती जानकारी है. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से सीआरपीएफ के इस जवान ने अपने साथियों पर खुलेआम फायरिंग की है.
उन्होंने बताया कि कवासी के सर पर आठ लाख रूपए, कलमू के सर पर पांच लाख रुपए, कोमराम के सर पर एक लाख रुपए, मड़कम हिड़मा के सर पर एक लाख रूपए, तुरसम के सर पर एक लाख रुपए और मड़कम एंका के सर पर एक लाख रूपए का इनाम है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत चिंतलनार थाना से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को गस्त में मोरपल्ली, तिम्मापुरम्, पेद्दाबोड़केल, चिन्नाबोड़केल और जब्बागट्टा गांव की ओर रवाना किया गया था.
Four CRPF personnel were killed and three others injured after one of their colleagues opened fire at them at a camp of the paramilitary force in Bastar’s Sukma district. pic.twitter.com/8y0D1HnaPD
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) November 8, 2021
उन्होंने बताया कि दल जब बृहस्पतिवार को मोरपल्ली गांव के जंगल में था तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तुओं के साथ दिखे जो जंगल में भागने की कोशिश कर रहे थे। बाद में सुरक्षा बलों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.