कोरबा: जिले में कोरोना के मरीज़ तेज़ी से बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमण को थामने के लिए जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसी बीच आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में दुकानों के खुलने-बंद होने के समय में भी संशोधन कर दिया है। अब सभी प्रकार की दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। नए संशोधित समयानुसार अब दुकानें शाम सात बजे की जगह दोपहर 3 बजे ही बंद हो जाएँगी। यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावशील रहेगा।
आपको बता दें की अभी अभी कोरबा में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसमे नगर निगम एवं जिला पंचायत के अधिकारी मुख्य रूप से शामिल है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार के जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें, एकल दुकानें, काॅलोनियों में स्थित दुकानें और आवासीय परिसरों में सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठान तथा दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। रेस्टोरेंट तथा होटलें सुबह आठ बजे से तीन बजे तक खुलेंगे। इनमें पार्सल, डाइनिंग और होम डिलीवरी की सुविधा भी इसी समयावधि में होगी। कोरबा जिले के अंतर्गत योग संस्थान, व्यायाम शालाएं और जिम सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगे।