कोरबा:- कोरबा शहर के ढोढ़ीपारा वार्ड में आज दोपहर हुए हादसे में एक महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गई मजदूर का नाम रामेश्वरी पटेल है, जो ग्राम दादरखुर्द की निवासी है और उसकी उम्र महज 19 वर्ष है। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान वो छत से सीधे आ नीचे आ गिरी। दुर्घटना में उसे काफी चोट लगी है जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस मकान में हादसा हुआ है वह काफी अनोखे ढंग से मनाया गया है। मकान में दीवार नहीं बनाया गया है जबकि पिल्लरों के सहारे छत की ढलाई की जा रही है। इतना ही नहीं मकान के नजदीक से बिजली की तार गई है, जिससे हादसे की आशंका काफी बढ़ गई है। मकान मालिक डिगम विश्वकर्मा द्वारा नियमों को ताक पर रखकर पिछले एक वर्षों से मकान का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन वो अब तक पूरा नहीं हो सका है।

नियमों के खिलाफ हो रहे निर्माण कार्य की स्थानीय लोगों ने निगम से की है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरक की कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है,कि डिगम विश्वकर्मा जांजगीर जिले के ग्राम लगरा का रहने वाला है, जो पिछले लंबे समय से कोरबा में ही रह रहा था और छोटे मकान को बड़ा स्वरुप देने के फेर में नियमों को ही ताक पर रख दिया है।