कोरबा:- पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 नगर निगम का एक रिहायशी क्षेत्र है। पूरे कॉलोनी में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां निवासरत निवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। कल सिर्फ 1 दिन की बारिश से इतना पानी रोड पर जमा हो गया कि सड़क दिखाई ही नहीं दे रही थी। यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। थोड़ी सी बारिश होने पर पानी घरों पर घुस जाता है और यहां चलना मुश्किल हो जाता है। सफाई व्यवस्था भी बिल्कुल चरमरा सी गई है।
यहां के निवासियों ने बताया विगत कई वर्षों से इस समस्या के लिए नगर निगम के कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन आज पर्यंत तक इसकी सुनवाई नहीं हुई। वार्ड में निवासरत लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन में बहुत ज्यादा समस्या होती है।सफाई ठेकेदार को कई बार बोलने के बाद वह इस क्षेत्र की सफाई कराता है। लोगों ने कहा कि जब हम पूरा टैक्स जमा करते हैं तो हमें सड़क और सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से मिलनी चाहिए।