नई दिल्ली:- कोरोनावायरस ने दुनिया में जिस तरह की तबाही मचाई है, उससे हर कोई अच्छे से वाकिफ है. हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों को सिरदर्दी फिर से बढ़ा दी है. यही वजह है कि तमाम देशों की सरकारें इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए हर तरह के उपाय आजमा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ इस वक्त मास्क के इस्तेमाल को सबसे कारगर माना जा रहा है. यही वजह है कि लोगों को मास्क यूज करने की हिदायतें दी जा रही है. आलम ये है कि अमेरिका की एक महिला ने मास्क न पहनने पर उड़ती फ्लाइट में एक बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मार दिया.

एक जानकारी के मुताबिक मुफ्लोरिडा के टैंपा से उड़ान भरकर जॉर्जिया के एटलांटा जाने वाली डेल्टा फ्लाइट में एक महिला ने काफी हंगामा मचाया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार महिला का नाम पैट्रीशिया कॉर्नवॉल है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसमें महिला एक बुजुर्ग शख्स की सीट के सामने खड़ी होकर गुस्से में मास्क पहनने के लिए कह रही है. इसी दौरान वो शख्स से लड़ती है और धीरे-धीरे उसका गुस्सा बढ़ता जाता है तो वो उसे गालियां भी देने लगती है.

इसी बहस में महिला बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ जड़ देती है. हालांकि फ्लाइट के क्रू मेंमबर उसे लगातार रोकने की कोशिश करते हैं मगर महिला मानने का नाम ही नहीं लेती है. ये सब तब हुआ जबकि खुद भी महिला का मास्क नीचे खिसका हुआ है. जब फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची तो यात्रियों और फ्लाइट स्टाफ ने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब फ्लाइट पर लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी हो. आपको बता दें कि इससे पहले भी बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट में मास्क ने पहने पर इसी तरह के वाकये घट चुके हैं.