जांजगीर-चांपा:- वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन बड़े हादसे का कारण बन रही है, इसके बाद भी रफ्तार पर काबू नहीं हो पा रहा है। बेहिसाब रफ्तार में चल रहे वाहन लोगों की जान तक ले रहे हैं, फिर भी वे सचेत नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे बाइक सवार 2 छात्रों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों छात्र सिर के बल सड़क पर जा गिरे और कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।

जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरभाठा निवासी छात्र लोकेश बरेठ और नीरज चौहान शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे बाइक पर सवार होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने स्कूल जा रहे थे। वे ग्राम छपोरा स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में उछलते हुए सिर के बल सड़क पर जा गिरे। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लोगों ने इसकी सूचना मालखरौदा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टीआई विनोद मंडावी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
बाइक सवार दोनों छात्रों को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक तेजी से वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सड़क हादसे में दोनों छात्रों के मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वे भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। छात्रों की मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है।