मुंबई:- महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई से सटे पालघर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में महाराष्ट्र एटीएस ने 5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. करोड़ों की हेरोइन की इस खेप के साथ 2 ड्रग्स तस्करों को भी महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र एटीएस के आला अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग्स पैडलर जूते के धंधे की आड़ में ड्रग्स का कारोबार चलाते थे. वह जूते के सोल में ड्रग्स को छुपाकर उसकी तस्करी करते थे, ताकि किसी को भनक न लगे.

वसई तहसील और पेल्हार गांव में हुई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस की जुहू यूनिट को अपने गोपनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि पालघर जिले की वसई तहसील के पेल्हार गांव में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप छुपाई गई है और उसकी तस्करी होने वाली है. इस जानकारी के मिलते ही एटीएस की जुहू और ठाणे यूनिट की टीम ने मिलकर पेल्हार गांव में छापा मारा. गांव के जिस घर मे छापेमारी की गई, वहां से करीब 2 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 5 करोड़ 17 लाख रुपये है.

जूते के सोल में छिपाकर करते थे तस्करी
इस मामले में जिन दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, वो बड़े पैमाने पर मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में छोटे-छोटे ड्रग्स विक्रेताओं को ड्रग्स बेचने का काम करते हैं. इसके लिए वह बाकायदा जूते के सोल में ड्रग्स को छुपाते थे और फिर उसकी तस्करी करते थे, ताकि किसी को शक न हो. महाराष्ट्र एटीएस के आला अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़ से ड्रग्स लेकर मुंबई लेकर आते थे.

सिंडिकेट को तोड़ने की कोशिश
इस मामले में दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद अब महाराष्ट्र एटीएस इसकी कड़ियों को खंगालने में जुट गई है. इतना ही नही, ड्रग्स की इस तस्करी में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं,  इसकी भी तफ्तीश की जा रही है ताकि इस सिंडिकेट को तोड़ा जा सके.