नई दिल्‍ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दौरान राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर हुई चर्चा का राज्‍यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक ना होता. जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाईं इतनी गहरी ना होती. अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता. अगर कांग्रेस ना होती तो कश्‍मीर के पंडितों को राज्य ना छोड़ना पड़ता.’

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा, ‘यहां कहा गया, ‘कांग्रेस न होती, तो क्या होता’. यह इस सोच का परिणाम है, ‘भारत इंदिरा है, इंदिरा भारत है.’ मुझे लगता है कि ‘कांग्रेस न होती, तो क्या होता’ क्योंकि महात्मा गांधी चाहते थे… उन्हें पता था कि अगर वे बने रहे तो क्या होगा और वह उन्हें पहले ही खत्म करना चाहते थे. अगर महात्मा गांधी की इच्छा के अनुसार कांग्रेस नहीं होती तो लोकतंत्र वंशवाद से मुक्त हो जाता. भारत विदेशी दृष्टिकोण अपनाने के बजाय राष्ट्रीय प्रस्तावों के रास्ते पर चलता.’

विपक्ष के महंगाई के सवालों पर पीएम मोदी ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत 19 देशों में व्‍याप्‍त महंगाई की समस्‍या का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद हमने देश में महंगाई को रोकने का प्रयास किया है. पीएम मोदी ने कहा कि UPA के समय में देश में महंगाई डबल डिजिट में थी, उस समय महंगाई चरम पर थी. हमने महंगाई को एक हद तक रोकने का प्रयास किया है.’ उन्‍होंने कहा, ‘अलग-अलग मंत्रालयों की पीएलआई स्कीम से देश में मैन्युफैक्चरिंग को बल मिला. भारत अब लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गया है और एक्सपोर्ट में भी उसका योगदान बढ़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि इसी कोरोना काल काल में 5 करोड़ नल से जल पहुंचाने का कार्य करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया.

– मैं गुजरात में मुख्‍यमंत्री था. तब दिल्‍ली में बैठी सरकार की ओर मुझपर क्‍या-क्‍या जुल्‍म नहीं किए गए: पीएम मोदी

– भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत में लोकतंत्र पर बहस सदियों से चलती आ रही है. कांग्रेस की समस्या यह है कि उन्होंने वंशवाद के अलावा कभी कुछ नहीं सोचा. – पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक ना होता. जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाईं इतनी गहरी ना होती. अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता. अगर कांग्रेस ना होती तो कश्‍मीर के पंडितों को राज्य ना छोड़ना पड़ता.

– पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की नजर में भारत राष्ट्र नहीं है तो कांग्रेस ने अपना नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) क्यों रखा है. अगर कांग्रेस के लिए भारत राष्ट्र नहीं है तो सबसे पहले उसे अपना नाम बदलकर फेडरेशन ऑफ इंडिया रख लेना चाहिए.’

– सिर्फ सुनाना ही नहीं, सुनना भी लोकतंत्र का हिस्‍सा है. – पीएम मोदी

– यूपी और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया जा रहा है. एमओयू साइन हो रहे हैं, MSME सेक्टर के लोग डिफेंस सेक्टर में आ रहे हैं. यह उत्साहजनक है कि देश के लोगों में क्षमता है और वे इस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं- पीएम मोदी

– हमने बजट से पहले 64 हजार करोड़ रुपये राज्‍यों को दिए- पीएम मोदी

– कोरोना काल में देश में आयुष मंत्रालय ने अच्‍छा काम किया, फार्मा उद्योग को सशक्‍त किया. – पीएम मोदी

– कोरोना काल में मैंने मुख्‍यमंत्रियों के साथ 23 बैठकें कीं.

– पीएम मोदी ने कहा, ‘साल 2021 यानि एक साल में भारत में जितने यूनिकॉर्न्स बने हैं, वो पहले के वर्षों में बने कुल यूनिकॉर्न्स से भी ज्यादा हैं.’

– PM मोदी ने कहा- अपनी निराशा देश पर थोपना ठीक नहीं, अगर नेता ही निराश होगा तो फिर जनता का क्‍या होगा.

– पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स, हमारे वैज्ञानिकों के कार्य की सराहना करने से भारत की प्रतिभा तो खिलेगी ही, लेकिन इस तरह अपना जीवन खपाने वाले लोगों का भी हौसला बुलंद होगा. इसलिए सदन बड़े गौरव के साथ उनका अभिनंदन करता है. कोरोना काल के दौरान भारत की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना पूरी दुनिया में की गई.’

– देश में आईटी सेक्‍टर में पिछले कुछ साल में 27 लाख  लोगों को रोजगार मिले हैं.a