कोरबा:- दिनांक 24/08/2020 को कोविड 19 के दौरान लॉक डाउन में कोरबा शहर में बिना मास्क पहने हुए बेवजह घुमने व प्रोटोकाल के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जिला पुलिस बल कोरबा एवं नगर निगम कोरबा द्वारा कुल 135 प्रकरण में 13500 रू. जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। जिसमें
01.थाना कोतवाली में 43 प्रकरण में 4300 रू,
02.चौकी रामपुर में 05 प्रकरण में 500 रू,
03.चौकी मानिकपुर में 22 प्रकरण में 2200 रू,
04.चौकी सीएसईबी में 21 प्रकरण में 2100 रू,
05.थाना उरगा में 32 प्रकरण में 3200 रू,
06.थाना बालको में 12 प्रकरण में 1200 रू

पुलिस प्रशासन की अपील
बालको थाना प्रभारी ने बालको के लोगों से अपील की है कि बिना मास्क लगाए और बेवजह सड़कों में ना घूमे। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने कड़ी रणनीति में लगे हुए हैं। लगातार केस को देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी लोगों से बेवजह ना घूमने पर अपील कर रही है, लेकिन कई असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो रात होते ही फर्राटे से अपनी बाइक रोड पर दौड़ा रहे हैं। कोरबा के पुलिस भी अभी सभी को समझाइश देकर छोड़ रही है, लेकिन अगर ऐसा ही होता रहा तो कोरोना की महामारी खत्म नहीं होगी बल्कि बात और हालात बिगड़ते रहेंगे। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर समझाइश देकर छोड़ें तभी इस महामारी में लगाम लगाया जा सकेगा।