नई दिल्ली:- कोरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ देश में फैलता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर बने भारत के लिए सबसे राहत की बात है ये है यहां पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर तुलनात्मक रूप से अच्छी है जबकि मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, आज देश में रिकवरी के मामले यहां पर सक्रिय कोरोना संक्रमण के मुकाबले 3.4 गुणा ज्यादा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर भारत में कोरोना की स्थिति का विवरण दिया। उन्होंने बताया:-
- अब तक 3.6 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं
- 24 लाख से ज़्यादा मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके है
- रिकवरी दर 75% को पार कर गई है
- सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं
Major highlights of this week:
▶️More than 3.6 crore tests have been conducted so far ▶️Recovered patients are 3.4 times of the active cases
▶️Recovery Rate has crossed 75%
▶️Active cases are only 22.2% of total cases: Secretary, @MoHFW_INDIA @ICMRDELHI pic.twitter.com/iSHoCuJk6c— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 25, 2020
भारत में COVID-19 परीक्षण क्षमता में वृद्धि
COVID-19 परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है – 30 जनवरी 2020 तक प्रति दिन 10 परीक्षण हुए थे। धीरे-धीरे हमने अपनी परीक्षण क्षमता में वृद्धि की है और 21 अगस्त 2020 को, हमने एक ही दिन में 10 लाख कोविड-19 टेस्ट किये है। हमारे पास भारत में 1524 COVID-19 परीक्षण प्रयोगशालाएँ हैं और 25 अगस्त 2020 तक 3,68,27,520 परीक्षण किए जा चुके हैं।
आयु और लिंग के आधार पर मृत्यु दर विश्लेषण:
- कोरोना से 69% पुरुषों की मृत्यु हुई और 31% महिलाओं की
- 45-60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में 36% मृत्यु दर है और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में 51% मृत्यु दर है
Mortality Analysis on the basis of age and gender:
▶️69% of #COVID deaths reported in Male and 31% in Females
▶️36% of the deaths reported in people with age group between 45-60 years & 51% deaths in people above 60 years of age: Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/2cubDy0s8R— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 25, 2020
यदि हम देश भर में महत्वपूर्ण मामलों को देखते हैं, तो हम पाते हैं कि
कुल एक्टिव केस के 2.70% ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। 1.92% ICU में हैं और केवल 0.29% संक्रमित वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।