कोरबा:- बालक बाल गृह से निकलकर नहर में डूबने के मामले में 24 घंटे बाद भी बालक का पता नहीं चलने पर कलेक्टर रानू साहू ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर बाल गृह संचालन में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षक को हटाने के निर्देश दी हैं। इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने जांच दल गठित कर संबंधित एनजीओ के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच समिति को दो दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए हैं। जांच दल में अपर कलेक्टर सुनील नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एमडी नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह शामिल हैं।

आपको बता दें कि दर्री बालगृह से बालक महावीर घसिया पिता स्वर्गीय प्रेम लाल घसिया नहर में डूब गया है।दो दिन बीतने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। नहर में डूबने की संपूर्ण घटना की जांच करने कलेक्टर रानू साहू ने समिति गठित की है।