कोरबा:- खाद्य विभाग की टीम ने आज मानिकपुर स्थित भारत गैस एजेंसी में छापामार कार्रवाई कर 294 सिलेंडर को जब्त किया है। खाद्य विभाग की दबिश के बाद शहर के अन्य गैस एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि भारत गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज खाद्य विभाग की टीम ने मानिकपुर गैस गोदाम में औचक निरिक्षण किया। खाद्य विभाग की टीम को देखते ही एजेंसी संचालक ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। निरिक्षण के दौरान कई खामिया उजागर हुई है।

जानकारी के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए खाद्य अधिकारी कोरबा के निर्देश पर खाद्य विभाग के संयुक्त दल खाद्य निरीक्षक कोरबा सुशील कुमार टण्डन एवं शुभम मिश्रा द्वारा मानिकपुर भारत गैस एजेंसी कोरबा का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं ने मौके पर बताया कि उन्हें गैस एजेंसी में जाने पर भी 29रु डिलेवरी चार्ज लिया जाता है। भौतिक सत्यापन में खाली और और भरे सिलेंडर की मात्रा कम पाए जाने के कारण कुल 294 सिलेंडर जब्त कर गैस एजेंसी के प्रबंधक को सुपुर्द में दिया गया। प्रकरण तैयार कर कलेक्टर (खाद्य शाखा) कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।