कोरबा:- नगर पालिक निगम के वार्ड 8 इमलीडुग्गू के भाजपा पार्षद सुफल दास महंत के साथ उनके दफ्तर में मितानिन प्रभा कुर्रे और पति दिनेश कुर्रे ने मिलकर मारपीट किया। भाजपाईयों के द्वारा कोतवाली में प्रदर्शन उपरांत पुलिस ने प्रभा कुर्रे और दिनेश कुर्रे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर के कुछ घंटे बाद मितानिन प्रभा कुर्रे ने अन्य मितानिनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पार्षद सुफलदास की शिकायत की है।
मितानिन प्रभा कुर्रे ने बताया कि उसके साथ अभद्र और अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया। सर्वमंगला मंदिर के निकट भंडारा गृह में आज शुक्रवार को मितानिनों और पार्षदों की बैठक रखी गई थी। यहां अपनी-अपनी समस्या मितानिनों के द्वारा बताई जा रही थी। इस दौरान जब मेरी बारी आई तो पार्षद सुफ़ल दास ने गंदे कमेंट कर कहा कि -सुना है तुम्हारे शरीर में 6 ग्राम खून की कमी है, गार्डन में घूमते हुए देखा हूँ। मेरे घर आना तुमको स्पेशल टॉनिक दूंगा…। पार्षद की इस बात का मैंने वहां पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन घर लौट कर पति को यह बात बताई और इन शब्दों का उत्तर जानने के लिए पार्षद घर पहुंचे थे। वहां पार्षद ने धमकी देने आए हो कहकर हमारे साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट किया। यहां वार्ड के दूसरे लोग भी इकट्ठा हो गए थे जहां आपसी समझाईश हो गई थी और किसी तरह की एफआईआर की बात नहीं हुई लेकिन बाद में पार्षद ने थाना आकर दबाव पूर्वक एफआईआर दर्ज करा लिया गया। प्रभा कुर्रे ने कोतवाली टीआई सहित आदिम जाति कल्याण थाना में पार्षद के इस अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है