नई दिल्ली:- सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सावधि जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक की समयावधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में बदलाव किया है. सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक ने स्पेशल FD की घोषणा की है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 1% तक ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 22 मार्च से लागू हो गई हैं.

ब्याज दरों में हुआ ये बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिन से 45 दिन वाली एफडी पर अब 2.80 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है. 1 साल वाले डिपॉजिट्स पर अब 5 प्रतिशत ब्याज निवेशकों मिलेगा है. 1 साल से ज्यादा और 3 साल तक की जमा पर बैंक 5.1 प्रतिशत ब्याज देगा. वहीं 3 साल से ज्यादा और 10 साल तक की सावधि जमा पर 5.35 प्रतिशत ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.

सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. 7 दिन से 3 साल के बीच और 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर 3.3% और 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.2% ब्याज बैंक दे रहा है. 181 दिन से 270 दिन की अवधि वाली जमा पर 4.8% और 271 दिन से अधिक और 1 वर्ष से कम की एफडी पर यह दर 4.9% होगी.

1 साल की एफडी पर 5.5% ब्याज मिलेगा, जबकि 3 साल से 5 साल तक की FD पर अतिरिक्त 0.65 प्रतिशत और 5 वर्ष से 10 वर्ष की एफडी पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है. 3 साल से 5 साल की एफडी पर 6% ब्याज और 5 साल से 10 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.35% ब्याज बैंक दे रहा है.

सामान्य लोगों के लिए ये हैं ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन – 2.8%
15 दिन से 45 दिन – 2.8%
46 दिन से 90 दिन – 3.7%
91 से 180 दिन – 3.7%
181 से 270 दिन – 4.3%
271 दिन से ज्यादा और एक साल से कम – 4.4%
एक साल से ज्यादा और 400 दिन से कम – 5.1%
400 दिन से ज्यादा और 2 साल तक – 5.1%
2 साल से 3 साल तक – 5.1%
3 साल से 5 साल तक – 5.25%
5 साल से 10 साल तक – 5.25%
10 साल से अधिक – 5.1%