दिल्ली:- दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ती दिख रही है। अभी मिली जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद के अवैध रूप से निर्मित गेट को भी तोड़ दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं आया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का काम जारी
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद भी नगर निगम की तरफ से तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. मस्जिद के पास अतिक्रमण को तोड़ने का काम जारी है. गुस्साए लोगों की तरफ से ये सवाल किए जा रहे हैं कि जब कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं तो फिर क्यों ये कार्रवाई की जा रही है.
#WATCH | Anti-encroachment drive still underway at Jahangirpuri by North Delhi Municipal Corporation despite Supreme Court order to maintain status-quo pic.twitter.com/cAG4FhdpMT
— ANI (@ANI) April 20, 2022
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई जारी
बेशक सुप्रीम कोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोकने को कहा है और इसके बाद मेयर और निगम के आयुक्त ने कार्रवाई रोकने का दावा किया हो, लेकिन जहांगीरपुरी में अब भी बुलडोजर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी के बुलडोजर अब भी कई अवैध निर्माण को गिरा रहे हैं.