दिल्ली:- दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ती दिख रही है। अभी मिली जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद के अवैध रूप से निर्मित गेट को भी तोड़ दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

तोड़ा गया मस्जिद का अवैध निर्माण

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का काम जारी
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद भी नगर निगम की तरफ से तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. मस्जिद के पास अतिक्रमण को तोड़ने का काम जारी है. गुस्साए लोगों की तरफ से ये सवाल किए जा रहे हैं कि जब  कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं तो फिर क्यों ये कार्रवाई की जा रही है.


सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई जारी
बेशक सुप्रीम कोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोकने को कहा है और इसके बाद मेयर और निगम के आयुक्त ने कार्रवाई रोकने का दावा किया हो, लेकिन जहांगीरपुरी में अब भी बुलडोजर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी के बुलडोजर अब भी कई अवैध निर्माण को गिरा रहे हैं.