बिलासपुर:- बिलासपुर में मां और बेटे ने एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने एक ही रस्सी को फंदा बनाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम कलारतराई निवासी मां और बेटे रोजी मजदूरी का काम करते थे। वहीं परिवार में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने सुबह इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंचकर पूछताछ शुरू की, तब पता चला कि मृतक महिला का पति न तो ठीक से बोल पाता है और न ही सुन सकता है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने इशारों में बताया कि वह बाहर में सो रहा था और मां-बेटे अंदर कमरे में सो रहे थे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पता चला है कि महिला व उसके बेटे के साथ पति भी रहता था। तीन सदस्यों के परिवार में पिता कोई काम नहीं करता था। बेटा कभी-कभार मजदूरी करने जाता था। वहीं उनकी मां अकेली परिवार चलाती थी। ऐसे में आशंका है कि आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे ने आत्महत्या की होगी।