रायपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसी के साथ शिक्षा मंडल ने मेधावियों की मेरिट लिस्ट भी जारी किया है।
टॉप-10 सूची में आने वाले छात्रों को कराई जाएगी हवाई सैर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की है कि 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जा कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
ऑफलाइन मोड़ में ली गई थी परीक्षा
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इस बार ऑफलाइन मोड़ में परीक्षाएं ली गई थी। माशिमं ने इस बार स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित थी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना की पात्रता भी रखी गई है। बता दें कल दोपहर 12 बजे परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
10वीं में 74.23 प्रतिशत और 12वीं 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण
हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक हुए उत्तीर्ण
हायर सेकेंडरी 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण
81.15 बालिकाएं, 77.03 रहे उत्तीर्ण
ये हैं छत्तीसगढ़ 10वीं के टॉपर्स
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)