रायपुर:- छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में अगले 4 घंटे के भीतर भरी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ के पेंड्रा, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कवर्धा, जांजगीर—चांपा, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर सहित इससे लगे एक दो जिलों में अगले 4 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने इन जिलों में आंधी तूफान चलने और गरज चमक की संभावना जताई है।
यहां दोपहर से हो रही बारिश
गौरतलब है कि कोंडागांव इलाके में आज दोपहर से ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। बताया गया कि इलाके में तेज हवाओं के चलते कई घरों और दुकानों के शेड उड़ गए हैं।