भिलाई:- तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हुई। इस दौरान बाइक सवार 7 वर्षीय गगन साहू की मौत हो गई। वहीं उसके पिता टोमन साहू बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार चालक जागेचरण के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कार चलाने के दौरान वह नशे में था। कार में उसके दो दोस्त अभय और माइकल भी सवार थे। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।

पुलिस ने बताया कि तरीघाट निवासी टोमन अपने बेटे गगन के साथ पाहंदा से लौट रहा था। पाहंदा में उसके रिश्तेदार रहते हैं। बाइक सीजी 07 एलएन 6717 से वह जय स्तंभ चौक से गुजर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी 04 केएस 8736 ने उन्हें ठोकर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात बालोद पुलिस से इनपुट मिला था कि कार एमपी 07 सीजी 0993 गांजा लेकर दुर्ग की तरफ आ रही है। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान कार कोलिहापुरी के पास निर्माणाधीन सड़क पर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। कार की छानबीन की गई तो उसमें कोई भी नही मिला। कार का एयर बैग खुल गया था। इससे अनुमान है कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोपी मौके से भाग निकले।

वर्ष 2021 में ओवर स्पीड से 201 से ज्यादा की मौत

यातायात पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2021 में ओवर स्पीड से 866 दुर्घटनाएं हुई है। इनमें 201 की हादसे में मौत हो गई। जबकि 44 लोगों को गंभीर चोट लगी और 656 लोगों को सामान्य चोट लगी है। इसी तरह ड्रंक एंड ड्राइव के 5 हादसे सामने आए है, जिसमें 2 की मौत,1 को गंभीर चोट और 2 को सामान्य चोट लगी। राॅग साइड ड्राइविंग के कारण 94 दुर्घटनाएं हुई। इनमें 17 की मौत,7 को गंभीर चोट और 62 को सामान्य चोट लगी है।