रायपुर:- छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने अलग बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं अब मंत्री लखमा फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने नारायणपुर जिले में बनी सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर डाली है।

मुख्यमंत्री भी थे मौजूद
आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि 15 साल पहले यहां कोई सड़क नहीं थी। हमने कई किलोमीटर की सड़कों का निर्माण निर्वाचन क्षेत्र में किया है। ये सड़कें बिल्कुल हेमा मालिनी के गालों की तरह हैं। इस दौरान, जब कवासी लखमा अपनी बात लोगों से कह रहे थे तो राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिखे।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 मई को अपने भेंट मुलाकात अभियान के तहत बस्तर के भानपुरी में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने लोगों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की।

वीडियो हो चुका है वायरल
इससे पहले लखमा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। लखमा स्टेज पर डांस कर रहे कलाकारों को देख खुद को रोक नहीं पाए और उसके बाद अपने अंदाज में डांस करने लगे।

हेमामालिनी के गाल को लेकर कब-कब नेताओं के बिगड़े बोल

  • साल 2005 में सबसे पहले तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी।
  • इसके बाद 2013 में यूपी के तत्कालीन मंत्री राजाराम पांडे ने भी अच्छी सड़कों को हेमामालिनी के गालों के साथ जोड़ दिया था।
  • इसके बाद अक्टूबर 2019 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हेमामालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाने का बयान दिया था।
  • इसके बाद नवंबर 2019 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मंत्री कवासी लखमा ने भी हेमामालिनी के गालों जैसी सड़कें बनाने का बयान दिया था।