मुंबई:- माहिम स्टेशन पर ट्रैक के पास मिले महिला के शव की गुत्थी को रेलवे पुलिस ने महज 8 घंटे में सुलझा लिया है. महिला की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो कि महिला का दोस्त है. इस केस को सुलझाने में रेलवे पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई बोरी से काफी मदद मिली और उसी के चलते न सिर्फ हत्या का राज खुला, बल्कि आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पश्चिम रेलवे पुलिस के डीसीपी संदीप भाकरे के मुताबिक महिला का शव जिस बोरी से बरामद हुआ था, उस पर गोरेगांव इलाके में मौजूद एक कंपनी का नाम और उसका पता लिखा था. इस सुराग के आधार पर पुलिस टीम उस पते पर पहुंची. जांच में पता चला कि एक परिवार ने लोकल पुलिस स्टेशन में महिला में मिसिंग होने की शिकायत दर्ज कराई थी. परिवार से बातचीत में पुलिस को महिला के कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस उस कंपनी में पहुंच गई. वहां कर्मचारियों से पूछताछ में आरोपी विकास खैरनार का नाम सामने आया. वह उसी कंपनी में काम करता था, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मजाक मजाक में झगड़ा हुआ और बात बढ़ी तो …
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका महिला से प्रेम संबंध था और दो दिन पहले मजाक-मजाक में उसकी महिला से कहासुनी हो गई थी. इस कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि उसने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली. 23 मई की शाम को उसने महिला को मिलने के बुलाया और चाकू से हमला कर मौत के घात उतार दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने लाश को एक बोरी में डालकर माहिम स्थित रेलवे पटरी के किनारे फेंककर फरार हो गया था, लेकिन आरोपी के इस हत्या के राज को लाश के बोरी ने खोल दिया, जिससे आरोपी हवालात पहुंच गया.