कोरिया:- कोरिया जिले के चिरमिरी शहर के शासकीय लाहिड़ी कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी से 50 हजार से ज्यादा किताबें चोरी हो गईं। घटना की जानकारी काॅलेज प्रबंधन को 23 मई को हुई। काॅलेज से महज 1 किमी की दूरी पर चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार चोरी गई किताबों की कीमत आज के अनुसार एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है।
यह प्रदेश का पहला मामला लाहिड़ी कॉलेज कोरिया जिले के चिरमिरी शहर में 1953 से संचालित संभाग का पहला हायर एजुकेशन सेंटर रहा है। यहां की लाइब्रेरी में जाने-माने देश-विदेश के कई लेखकों की किताबें थी। साल 2014-15 में काॅलेज के लिए नए भवन और लाइब्रेरी के बनने के बाद पुरानी लाइब्रेरी में रखी किताबों को काॅलेज प्रबंधन की ओर से नए भवन में शिफ्ट नहीं कराया गया था। प्रबंधन को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि कभी काॅलेज से किताबें चोरी हो सकती हैं। लाइब्रेरी से किताबों के चोरी होने की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को 23 मई को हुई। लाइब्रेरी की बाउंड्री के गेट का ताला टूटा होने से भवन का दरवाजा तोड़कर लाइब्रेरी के अंदर चोर दाखिल हुए और वहां रखी सभी अलमारी की किताबों को ले गए।