दंतेवाड़ा:- डॉक्टर्स की लापरवाही से मरीज़ की जान जाने की खबरें तो आती ही रहती है। इसी बीच अब इस तरह की एक और खबर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से आ रही है, जहाँ डॉक्टर ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत था। जिससे समय रहते उसका सही इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में बीती रात एमरजेंसी डयूटी कर रहे डॉ जे पात्रे शराब के नशे में अपनी कुर्सी पर लुढ़के हुए थे। इसी बीच रात करीब 10 बजे अस्पताल में भर्ती कटेकल्याण निवासी मरीज अजमन ठाकुर पिता सुक्का ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।

ऐसे में घबराए परिजन आपातकाल ड्यूटी में तैनात डॉ जे पात्रे के पास पहुंचे और मरीज को देखने की गुजारिश की। उस वक्त डॉ पात्रे फोन पर किसी से बात कर रहे थे। परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि वार्ड में भर्ती मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है आप ऊपर चलकर उसे फौरन देखिए। लेकिन डॉ पात्रे ने मरीज के परिजनों की बातें अनसुनी करते हुए कहा कि आप चलिए मैं आता हूं।

थोड़ी देर बाद डॉक्टर पात्रे लड़खड़ाते कदमों से ऊपर पहुंचे और मरीज को देखने लगे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। थोड़ी चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि सॉरी, मरीज मर चुका है। उसके बाद फिर नीचे अपनी कुर्सी में जाकर बैठ गए।

घटना की जानकारी परिजनों ने सिविल सर्जन को मौखिक रूप से दी और उसके बाद घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी सीएस मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
इधर, शराब के नशे में डूबे डॉक्टर की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोग इसे शेयर करने लगे और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई।

डॉक्टर सस्पेंड
मामले की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ ​फौरन एक्शन भी ले लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। और कहा कि उनके खिलाफ न्यायोचित एक्शन लिया जाएगा।